BY – FIRE TIMES TEAM
उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनायें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ के वीवीआईपी रेलवे कालोनी गौतमपल्ली में एक रेलवे अफसर की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव उनके घर से बरामद किया गया। इस घटना के बाद बेटी सदमें में है, उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के मुताबिक गौतमपल्ली के विवेकानंद मार्ग के बंगला नम्बर 9 मेें रेलवे के अफसर राजेश दत्त बाजपेई के घर से उनकी पत्नी मालती और 20 वर्षीय बेटे शरद के शव मिले हैं। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। लेकिन लूटपाट की कोई आशंका नहीं लगती, आगे की जांच जारी है।
यह घटना जहां हुई है वह एरिया लखनऊ के हाई-सिक्योरिटी जोन गौतमपल्ली थाना के अन्तर्गत आता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और आगे की कार्यवाही फोरेंसिक टीम और पुलिस कर रही है। रेलवे के अफसर राजेश दत्त घटना के वक्त कहां थे अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है इसकी जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि वर्तमान में राजेश बाजपेई दिल्ली में रेलवे भर्ती बोर्ड में तैनात हैं। इससे पहले वे सीनियर डीसीएम के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः नहीं रूक रहा यूपी में अपराध, लखीमपुर में 13 वर्षीय नाबालिग की रेप के बाद हत्या, जीभ कटी और आँखें निकली हुईं थी
अपराधियों के दिल में पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। जिसका दावा योगी सरकार करती रही है। डबल मर्डर की यह वारदात जिस स्थान पर हुई है वहां से चंद कदम की दूरी पर ही मुख्यमंत्री का आवास 5 कालीदास मार्ग पर है। और कुछ ही दूरी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के सामने विक्रमादित्य मार्ग पर रेलवे कालोनी में यह घटना हुई है।
One comment
Pingback: लखीमपुर: दलित युवती के साथ गैंगरेप और हत्या, बसपा कार्यकर्ताओं ने आर्थिक सहायता प्रदान की - Fire Times Hindi