यूपी : सीबीआई ने 50 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण करने वाले सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार

BY – FIRE TIMES TEAM

देश की शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को 50 से ज्यादा बच्चों के यौन शोषण के मामले में सिंचाई विभाग की एक जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी रामभवन पिछले 10 सालों से मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहा था। अब तक उसने 50 से ज्यादा बच्चों को यौन शोषण का शिकार बनाया है।

इंजीनियर राम भवन 5 से 16 साल तक के बच्चों को अपने जाल में फंसाता था। अपने जाल में फंसाने के लिए बच्चों को वह इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का लालच देता था।  उनके साथ गंदी हरकतें और अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेट पर भी डालता था।  बच्चों की अश्लील फोटो और वीडियो बेचने के लिए देश-विदेश के गिरोहों के संपर्क में भी बना हुआ था।

आरोपी ने बच्चों के साथ इस तरह की घिनौनी करतूत को बांदा, हमीरपुर और चित्रकूट जिलों में अंजाम दिया। सीबीआई ने आरोपी के पास से 8 मोबाइल फोन, 8 लाख कैश, लैपटॉप, सेक्स टॉय, मेमोरी कार्ड बरामद किए हैं।

आरोपी बच्चों की फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर करता था। इसके अलावा परिवार वालों को भी भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करता था और पैसे की मांग करता था।

आरोपी जेई मूल रूप से बांदा के नरैनी कस्बे का रहने वाला है। वह 2010 से ही चित्रकूट जिले में जेई पद पर तैनात है। साल 2012 में कपसेठी गांव की एक युवती ने खुदकुशी कि थी, जिसके बाद युवती के परिजनों ने जेई व उसके ड्राइवर अभय कुमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाए थे।

इसी युवती के मामले में सीबीआई जांच कर रही थी और उसे और उसके ड्राइवर दोनों को एसडीएम कालोनी से गिरफ्तार भी किया। और गिरफ्तारी के दौरान ही इस बात का भी खुलासा हुआ।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *