बिहार: बेगूसराय में जो हुआ वह कोई आपराधिक घटना नहीं बल्कि एक टेरर अटैक है

BY- BIPUL KUMAR

बेगूसराय में जो हुआ वह कोई आपराधिक घटना नहीं बल्कि एक टेरर अटैक माना जाना चाहिए , 26/11 के मुंबई अटैक की तरह इसे बेगूसराय अटैक माना जाना चाहिए , जिन दो वहशियों ने इस घटना को अंजाम दिया वे सायको या अपराधी नहीं बल्कि उन्हें आतंकी माना जाना चाहिए। आज हमारा पूरा जिला दहशत में है सबको अपने घर-परिवार की चिंता हो रही है, लोग बैचेन हैं क्योंकि वे आतंकी अब भी पकड़ के बाहर हैं।

गोधना से लेकर थर्मल मने करीब 25 किमी की दूरी के बीच जगह जगह अकारण लोगों पर फायरिंग की गई है। जिसमें एक की मृत्यु की खबर है। इस प्रकार से ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना मुंबई अटैक के वक्त देखने को मिली थी, बिहार में भी यह इस तरह की पहली वारदात ही होगी – दो लोग एक साथ जिनमें एक बहुत कुशलता से बाईक ड्राइव कर रहा था और दूसरा फायरिंग कर रहा था सायको किलर नहीं हो सकते वे आतंकवादी ही रहे होंगे – हेलमेट और गमछे से मुंह ढक कर उन्होंने जिस तरह इतनी लंबी दूरी में घटना को अंजाम दिया इससे इसकी पूरी आशंका बनती है की वे प्रशिक्षित आतंकवादी थे, जिनका उद्देश्य हमारे जिले और पूरे प्रदेश के लोगों में दहशत फैलाना था।

बीते दिनों जब से बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ है बहुत से लोग जबरदस्ती बिहार में जंगलराज आने की अफवाह उड़ा रहे हैं, इनलोगों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से इतना जंगलराज-जंगलराज बोला/रटा जा रहा था जिससे आज की घटना के बाद तमाम लोगों को शक हो रहा है की कहीं उनके ही किसी फ्रिंज एलिमेंट ने तो नहीं इस घटना को अंजाम देने का दुस्साहस किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और युवा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित पूरे बिहार की पुलिस फोर्स पर पूरा भरोसा है की वे ऐसे आतंकवादी मानसिकता के अपराधियों और उनके पीछे के आकाओं को जो कहीं भी छुपे हों उन्हें जल्द दबोच कर कानूनसम्मत तरीकों से कठोरतम सजा देंगे।

यह भी पढ़ें- ग्राउंड स्टोरी: बिहार में अलग राज्य की मांग क्यों की जा रही हैं?

Follow Us On Facebook Click Here

Visit Our Youtube Channel Click Here

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *