बिहार चुनाव: पैसे से टिकट बांटने का आरोप लगा RJD महासचिव मोहम्मद फिरोज ने दिया इस्तीफा

BY- FIRE TIMES TEAM

बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे पार्टियों को छोड़ने, इस्तीफा देने का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है। हर रोज कोई न कोई इस्तीफा दे रहा है, पार्टी छोड़ रहा है।

अब लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी महासचिव मोहम्मद फिरोज हुसैन ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

हुसैन ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी सिद्धान्त से भटक गई है साथ ही लैस लेकर टिकट बांटने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं कार्यकर्ताओं की अनदेखी और बाहुबली धनवानों की कदर करने वाली इस पार्टी के आचरण से मर्माहत एवं क्षुब्द हूँ। ऐसी स्थिति में मेरे लिए पार्टी में बने रहना मुमकिन नहीं है।’

लालू यादव के परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, ‘अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई यह पार्टी आज अल्पसंख्यक विरोधी, पिछड़ा विरोधी, विकास विरोधी तथा साम्प्रदायिक शक्तियों के हाथों कठपुतली बनकर लूट खसोट करने वाली पार्टी बन चुकी है जिसका नेतृत्व पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री पारिवारिक पार्टी एवं राज्य में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कर रहे हैं।’

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *