कांग्रेस और भाजपा की महिला सशक्तिकरण के प्रति धारणा एक जैसी, ज्यादातर दिखावटी: मायावती

BY- FIRE TIMES TEAM

महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि इस मामले में दोनों पार्टियों की एक जैसी ही धारणा है व इनका रवैया ज्यादातर दिखावटी ही होता है।

मायावती का यह हमला उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए इन दोनों दलों के संयुक्त प्रयासों के बीच आया है।

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, “देश में लगभग आधी आबादी महिलाओं की है किन्तु वे अभी भी काफी अधिकारों से वंचित हैं, जबकि उन्हें कानूनी अधिकार देकर सशक्त बनाने हेतु परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का काफी योगदान रहा है और अब बीएसपी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलने वाली पार्टी है।”

उन्होंने आगे ट्वीट किया, “हाँलाकि कांग्रेस व भाजपा आदि की महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति लगभग एक जैसी ही धारणा है व इनका रवैया ज्यादातर दिखावटी ही होता है जबकि बीएसपी सरकार में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक आत्मनिर्भरता हेतु काफी प्रयास किए, जिन्हीं को अब विरोधी पार्टियाँ भुना रहीं हैं।”

एक और ट्वीट में मायावती ने लिखा, “महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने में कांग्रेस की तरह भाजपा भी गंभीर नहीं है। लोकसभा व विधानसभाओं में उनके लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का मामला वर्षों से लम्बित पड़ा होना इसका जीता-जागता प्रमाण है तथा इनका यह आरक्षण जरूर लागू होना चाहिए, बीएसपी की यह माँग है।”

मंगलवार को एक कार्यक्रम में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं की शादी की उम्र 21 तक बढ़ाने की कोशिश कर रही है ताकि उनके पास अध्ययन और प्रगति के लिए समय हो, लेकिन इससे कुछ लोग परेशान हैं।

प्रयागराज में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, प्रधान मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए 30 लाख घरों में से 25 लाख राज्य में महिलाओं के नाम पर पंजीकृत हैं।

पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने कटाक्ष किया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा, “उप्र की महिलाओं देख लो! आपने अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके सामने झुक गए। मगर अभी तो पत्ता हिला है महिला शक्ति का तूफ़ान आने वाला है। बहनों की एकजुटता क्रांति लाएगी।”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीट में कहा, ”उप्र की बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं के लिए सपा की सरकार ने लैपटॉप, कन्याविद्या धन, 1090 और एम्बुलेंस प्रदान कर ‘नारी सशक्तीकरण’ का सच्चा काम किया था। दिक़्क़त, क़िल्लत व ज़िल्लत ने महिलाओं को भाजपा के ख़िलाफ़ कर दिया है। उप्र की नारी भाजपा पर पड़ेगी भारी।”

यह भी पढ़ें- क्या ‘नई सपा’ में ‘स’ का मतलब ‘संघवाद’ है?

यह भी पढ़ें- भारत में महिलाओं के खिलाफ 3.71 लाख से अधिक अपराध पिछले साल दर्ज किए गए

Follow Us On Facebook Click Here

Visit Our Youtube Channel Click Here

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *