Amazon की कमान Andy Jassy को सौपेंगे जेफ बेजोस, खुद बनेंगे कार्यकारी चेयरमैन

BY – FIRE TIMES TEAM

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा देने वाले हैं। उनकी जगह एंडी जेसी कंपनी के नए सीईओ बनेंगे, जबकि बेजोस अमेजन के कार्यकारी चेयरमैन होंगे।

आखिर कौन हैं एंडी जेसी?

Andy Jassy ने साल 1997 में अमेजन के साथ अपनी पारी की शुरुआत की थी। वह अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) के प्रमुख हैं, उन्होंने कंपनी को क्लाउड कंप्यूटिंग कारोबार में नई ऊंचाई पर पहुंचाया, जिसके आज दुनिया में लाखों यूजर्स हैं।

53 वर्षीय जेसी ने कहा, “आप स्वस्थ रहने के लिए लगातार बदलाव करते हैं। हमेशा बदलाव करते रहना चाहिए, आपको सही चीज तक पहुंचने के लिए अथक प्रयास करने चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि क्या चल रहा है और क्या नहीं।”

उन्होंने नेटफ्लिक्स का उदाहरण देते हुए कहा कि कंपनी ने स्ट्रीमिंग को ध्यान में रखते हुए अपने डीवीडी कारोबार को खत्म कर दिया। अमेजन का फोकस भविष्य पर है। जेसी इस मामले में अपना लोहा मनवा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने कहा अभिव्यक्ति की आजादी अनन्त नहीं है, तांडव बेब सीरीज को लगा झटका

Andy Jassy फिल्हाल AWS के CEO हैं-

उन्होंने अमेजन वेब सर्विसेज को नए शिखर तक पहुंचाया है, अमेजन वेब सर्विसेज कंपनी के सर्वर के जरिए ग्राहकों को डिजिटल स्पेस और सॉफ्टवेयर सेवाएं किराये पर देती है, ताकि वे अपने तकनीकी कामकाज को पूरा कर सकें।

इस इकाई के कंपनी के मुनाफे में बड़ा योगदान है और ई-कॉमर्स दिग्गज की प्रमुख इकाइयों में शामिल है। जेसी ने हावर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री हासिल की है।

वे नई सदी की शुरुआत में बेजोस के सहयोगी बने और कंपनी की बिक्री बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई। अमेजन के कंज्यूमर प्रमुख अधिकारी जेफ विल्के की दो दशक की पारी से इस्तीफे के बाद उन्हें बेजोस के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था।

जेसी ने कहा कि फॉर्च्यून 500 कंपनियों में अब सिर्फ 83 कंपनियां ही 1970 के दशक की है। सिर्फ आधी कंपनियां ही साल 2000 से पहले की हैं। उन्होंने कहा, “लंबे समय तक टिके रहने वाला कारोबार खड़ा करना काफी मुश्किल होता है। आपको लगातार खुद को बदलना ही पड़ता है।”

बकौल जेसी, कोरोना वायरस ने क्लाउड कारोबार को मजबूती दी है। जेसी को खेलों का शौक है, उन्होंने हाल में सिएटल की हॉकी फ्रेंचाइजी क्राकेन में आंशिक हिस्सेदारी खरीदी है। यह टीम साल 2021-22 के सीजन में शामिल होगी।

हाल ही में अमेजन के हाथ से $10 अरब की डील फिसली है। अमेरिकी रक्षालय पेंटागन ने अब माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार कर लिया है। जेसी ने इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। बताया जाता है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस प्रक्रिया को प्रभावित किया था।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *