59 ऐप्स के बाद 49 और चीनी ऐप हुए बैन, पबजी समेत 275 चीनी ऐप पर सरकार की है पैनी नजर

BY – FIRE TIMES TEAM

भारत और चीन के बीच तनाव के बाद पिछले महीने भारत ने यूजर्स डाटा प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था। और अब सरकार ने चीन के 47 और ऐप्लीकेशन्स को बैन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने इन 47 ऐप्स को बैन करने का फैसला शुक्रवार को लिया था। इन सभी एप्लीकेशन्स को भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से डाटा प्राइवेसी के उल्लंघन के मद्देनजर बैन किया गया है।

आपको बता दें कि पिछले महीने सरकार ने टिक-टॉक, कैम स्कैनर, शेयरइट, यूसी ब्राउजर और तमाम 59 ऐप्स बैन किया था। केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकि मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी 47 ऐप्स को डाटा चोरी का दोषी पाया गया था। इन ऐप्स की सूची अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ेंः भारत के बाद पाकिस्तान में भी बैन हो सकता है टिक-टॉक, बीगो हुआ बैन

अब सरकार ने 275 चीनी ऐप्लीकेशन्स की लिस्ट बनाई है जिन पर डाटा प्राइवेसी का उल्लंघन करने का संदेह है। इनमें टेशेंट कंपनी का लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी भी शामिल है। लिस्ट बनाकर सरकार इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इन ऐप्लीकेशन्स से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और निजता का खतरा तो नहीं। यदि इस तरह की कोई भी संलिप्तता पाई जाती है तो चीनी ऐप्स के बैन होने की लिस्ट और भी लम्बी हो सकती है।

भारत सरकार साइबर सेक्योरिटी को मजबूत बनाने और लोगों के डाटा की सुरक्षा के लिए नये नियम-कानून बना रही है। जिसके बाद इन नियमों पर खरा न उतरने वाले ऐप्स के बैन होने की संभावना भी बढ़ जायेगी। इन नियमों के पालन के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की जायेगी।

 

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *