BY – FIRE TIMES TEAM
नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी बीच एक पगड़ी पहने किसान का वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक आईपीएस अफसर को जवाब देता नजर आ रहा है।
दरअसल इस वीडियो में अंग्रेजी बाेलने वाला कोई किसान नहीं बल्कि पंजाबी फिल्मों का एक्टर दीप सिद्धू है, जो किसानों के साथ खड़े हैं। इस वीडियो को लेकर लोगों की तरह-2 की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
मशहूर फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने वीडियो ट्वीट करते हुए इस प्रदर्शनकारी के किसान होने पर संदेह जताया था। इसके अलांवा अपने अन्य ट्वीट में किसान आंदोलन में खालिस्तान के समर्थन का भी आरोप लगाया।
आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद बाॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने ट्वीट कर बताया कि जो व्यक्ति पगड़ी पहने किसानों के साथ दिखाई दे रहा है, दरअसल वह पंजाबी फिल्म रमता जोगी का एक्टर दीप सिद्धू है।
वहीं रिचा को जवाब देते हुए फिल्म निर्माता विवेक ने कहा कि आपका रमता जोगी आतंकियों का समर्थक है। दरअसल यह बात फिल्म निर्माता ने एक इंटरव्यू में दीप सिद्धू के द्वारा भिंडरावाले को आतंकवादी मानने से इनकार करने के कारण कही। यह इंटरव्यू पत्रकार बरखा दत्त ने लिया था।
जिसमें दीप, जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी नहीं मानते, और उनके बारे मेंं पढ़ने के लिए कहते हैं। उनका यह भी कहना है कि उस समय की सरकार जैसा उन्हें दिखाना चाहती थी, वैसा ही दिखाया।
Dear @RichaChadha your turbaned Ramta Jogi turned out to be a Terrorist supporter.
Your chance of another Shaheen Bagh kind of activism just went kaput. Sad day for you.
pic.twitter.com/I96J9XhmWy https://t.co/KI84eidmlb
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 29, 2020
इसके पहले भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि हमारे पास इनपुट है कि कुछ अवांछित तत्व इस भीड़ के अन्दर घुस आए हैं। हमारे पास इसकी रिपाेर्ट्स है। अभी इसका खुलासा करना ठीक नहीं है।
उन्होंने सीधे तौर पर जो नारे लगाए हैं उसका वीडियो- आडियो भी सामने आया है। उनमें कहा जा रहा है कि जब इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा तो मोदी क्या चीज हैं।
One comment
Pingback: %title%