BY- FIRE TIMES TEAM
आज के समय में पूरे विश्व में सबसे बड़ी समस्या या बीमारी जो है वो है कोरोनावायरस जिसकी वजह से न जाने कितने देश परेशान हैं क्योंकि वायरस का संक्रमण इतना तेज है कि कई देशों को लॉक डाउन लागू करना पड़ा था।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने कोरोनावायरस के अपडेट के लिए दुनिया का सबसे बड़ा डेटाबेस तैयार किया है । यूनिवर्सिटी के मुताबिक कोरोनावायरस अब तक दुनिया के 180 देशों तक पहुंच चुका है।
कोरोनावायरस ने दुनिया भर के कई देशों की प्रगति की रफ्तार धीमी कर दी क्योंकि जो लॉक डाउन लागू हुआ उसकी वजह से देश में हर तरह की गतिविधि पर भी रोक लग गई।
फैक्ट्री, मिल, कारखाने और तमाम तरह के रोजगार देने वाली चीजों पर ताले लग गए लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए। इसका नतीजा ये हुआ कि कई देशों की जीडीपी शून्य से भी नीचे आ गई।
जहां इतने देश अभी तक कोरोनावायरस से हुई छति से अभी तक उबर नहीं पाए हैं वही कुछ देश ऐसे भी हैं जहां कोरोनावायरस का एक भी संक्रमण सामने नहीं आया।
देश जहां कोरोनावायरस का अब तक एक भी केस सामने नहीं आया है वे हैं- तुर्कमेनिस्तान, उत्तर कोरिया, ताजिकिस्तान, दक्षिण सूडान, यमन साओ तोमे, कोमोरोस, मलावी, बोत्सवाना, लिसोथो, सोलोमन इसके अलावा कुछ और भी अन्य देश हैं जहां कोरोनावायरस नहीं पहुंचा है।
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का कहना है कि उनके देश कोरोनावायरस का कोई खतरा नहीं है और न ही अभी तक कोई केस आया है।
तुर्कमेनिस्तान सरकार का कहना है कि देश में अब तक कोरोनावायरस का कोई केस नहीं आया है। स्थानीय मीडिया की माने तो तुर्कमेनिस्तान की सरकार ने कोरोनावायरस शब्द पर ही बैन लगा दिया है।
तुर्कमेनिस्तान में मास्क लगाकर घूमने और महामारी की बात करने पर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। यहां तक कि कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए पोस्टर भी हटा दिए गए हैं। सरकारी प्रचार वाले पम्फलेट से नाम हटा दिए गए हैं।
तुर्कमेनिस्तान में कोरोनावायरस की जगह बीमारी या फिर सांस की बीमारी का इस्तेमाल किया जा रहा है । वहीं कुछ अफ्रीकी देशों में भी कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं पहुंचा है ।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी इतिहास में सबसे गैर जिम्मेदार राष्ट्रपति के रूप में याद किया जाएगा: जो बिडेन
One comment
Pingback: क्या कुंभ मेले से डरता है कोरोना? 2021 में आयोजित होगा हरिद्वार में कुंभ मेला - Fire Times Hindi