कच्चे तेल के सस्ते दौर में पेट्रोल पर 10 व डीजल पर 13 रुपये उत्पाद शुल्क और बढ़ा

BY-  FIRE TIMES TEAM


केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर दस रुपए और डीजल पर तेरह रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढा दिया है। सरकार ने मंगलवार देर रात इसका ऐलान किया। यह फैसला आज से लागू होगा। दोनों ईंधन पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने से हालांकि पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर कोई फर्क नहीं पडेगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से तेल उत्पादक देशों से मांग काफी घट जाने से कच्चे तेल की कीमतें निचले स्तर पर हैं। वर्तमान में देश में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 22.98 रुपये प्रति लीटर है। डीजल पर उत्पाद शुल्क 18.83 रुपये प्रति लीटर है।

कोरोना काल में घटते राजस्व की भरपाई के लिए दिल्ली सरकार ने सख्त वित्तीय फैसला लिया है। इसके तहत सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मंगलवार से पेट्रोल के दाम में 1.67 रुपये व डीजल के दाम मेें 7.10 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। नई दरों पर दिल्ली में पेट्रोल अब 71.26 रुपये व डीजल 62.29 रुपये हो गया है। इससे पहले सरकार ने शराब की कीमतें भी 70 फीसदी बढ़ा दी हैं।

अधिकारियों का कहना है कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दिल्ली सरकार के वैट की दरें बढ़ाने के फैसले से हुई हैं। सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले 27 फीसदी के मौजूदा वैट की दर को बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया है, जबकि डीजल पर लगने वाला 16.77 फीसदी का वैट अब 30 फीसदी होगा।इसका सीधा असर लॉकडाउन में मिली छूट के बाद आम लोगों पर पड़ेगा। पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ने से उनकी जेबें ढीली होंगी।

उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कीमतों की इस बढ़ोतरी पर हालांकि अभी सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बतौर वित्त मंत्री सीख यही है कि मुश्किल दौर में मुश्किलों से भरे फैसले लेने पड़ते हैं।

पंजाब में भी महंगा हुआ ईंधन

वहीं दिल्ली के बाद पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) बढ़ा दिया है, जिसके बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल दोनों 2 रुपये महंगे हो गए हैं। पंजाब सरकार ने डीजल पर टैक्स 11.8 पर्सेंट से बढ़ाकर 15.15 फीसदी कर दिया है और पेट्रोल पर इसकी दर 20.11 से बढ़ाकर 23.30 फीसदी कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल और लॉकडाउन के कारण रेवेन्यू के नुकसान को देखते हुए यह फैसला लिया है।

राज्यों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट 

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
दिल्ली 71.26 69.39
मुंबई 73.30 65.62
चेन्नै 75.54 68.22
कोलकाता 76.31 66.21
नोएडा 72.03 62.96
आगरा 71.2 62.64
अहमदाबाद 67.16 65.19
बेंगलुरु 73.55 65.96
भोपाल 77.58 68.29
भुवनेश्वर 68.58 66.70
चंडीगढ़ 69.99 62.56

अपने शहर में आज के भाव ऐसे करें पता
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

About Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *